हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाकर जनपद के 12 से 14 वर्ष के बच्चों का किया गया कोविड टीकाकरण*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार विश्नोई एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के समन्वय से जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल के निर्देशन में आज जनपद में एक विशेष अभियान चलाकर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें जनपद में 214 टीम लगाकर 214 स्कूलों में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 12 से 14 वर्ष वाले 10764 बच्चों को प्रथम डोज लगाई गयी । एवं 445 बच्चों को द्वितीय डोज लगाई गयी । और जनपद में 15 से 18 वर्ष के 926 बच्चों को प्रथम डोज एवं 1039 बच्चों को द्वितीय डोज 40 टीमों के द्वारा लगाई गयी। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का भी टीकाकरण किया गया। जनपद में कुल डोज 14926 लगी। एवं जिनमें प्रथम डोज 11986 एवं द्वितीय डोज 2940 लगाई गयीं।
जिलाधिकारी के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाकर जनपद के 12 से 14 वर्ष के बच्चों का किया गया कोविड टीकाकरण*
अप्रैल 27, 2022
0
Tags