गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग---एसडीएम कैम्पियरगंज की कार्यप्रणाली से नाराज़ अधिवक्ता 20अप्रैल बुधवार को तहसील गेट पर करेंगे तालाबंदी* ।
कैम्पियरगंज तहसील बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के मामले में एसडीएम की उदासीन कार्यप्रणाली को लेकर आर पार संघर्ष करने का मन बना लिया है शनिवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार किया तथा 19अप्रैल मंगलवार तक अधिवक्ता हेमन्त यादव के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर 20अप्रैल बुधवार को तहसील गेट पर ताला जड़कर काम ठप करने की चेतावनी दी है। एक विज्ञप्ति जारी कर तहसील बार के अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण यादव एवं मंत्री कमलेश कुमार ने कहा है कि वह तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता हेमन्त यादव के मामले में एसडीएम पंकज दीक्षित से महीनों से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कर मामले के निस्तारण का बहुत बार अनुरोध किया गया किन्तु एसडीएम ने कोई रूचि नहीं दिखाई जिससे कुछ मनबढों से आये दिन अधिवक्ता हेमन्त यादव को बेवजह अपमानित होना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ता हेमन्त किसी भी अप्रिय स्थिति से बचकर जमीनी बिवाद के हल कराने में महीनों से कोशिश में लगे हैं इस सम्बन्ध में बार एसोसिएशन ने भी अपने स्तर से तहसील प्रशासन से कई बार पहल कर मामले के निस्तारण का अनुरोध किया किया लेकिन एसडीएम के एक पक्षीयअड़ियल रवैये के कारण मामला सुलझने के बजाय और जटिल रुप ले लिया है । बार के मंत्री कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को एसडीएम पंकज दीक्षित से पुनः पत्रक दिया लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और बार एसोसिएशन के बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शनिवार से 19 अप्रैल मंगलवार तक अधिवक्ता हेमन्त यादव के मामले में एसडीएम द्वारा समुचित कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई तो 20 अप्रैल बुधवार को तहसील गेट पर ताला जड़कर अधिवक्ता काम ठप कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं जिला बार एसोसिएशन को लिखित सूचना दे दी है। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता नागेन्द्र मिश्र, हरिशंकर मिश्र,संतोष कुमार सिंह,जयहिंद, गोपाल प्रसाद जैसवाल, सुनील कुमार मिश्र,श्रवण कुमार त्रिपाठी, संजय सहानी,छोटे लाल यादव, दिलीप कुमार मिश्र, राकेश गौतम, बृजेश कुमार, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव