तहसील लेखपाल संघ के निर्विरोध मंत्री बने ताराचंद यादव।
कैम्पियरगंज तहसील सभागार में सोमवार को तहसील लेखपाल संघ की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठन के रिक्त मंत्री पद पर उपचुनाव में सर्वसम्मति से ताराचंद यादव मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए गए। यह पद दिवाकर वर्मा को जिला कोषाध्यक्ष चुनें जाने पर रिक्त हो गया था । बैठक में सर्वसम्मति से ताराचंद यादव का नाम प्रस्तावित किया गया जिसपर उपस्थित संगठन के सदस्यों ने समर्थन कर ताली बजाकर स्वागत किया । बैठक में जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर वर्मा, लेखपाल संघ अध्यक्ष नागेन्द्र दूबे, नरेंद्र त्रिपाठी , संयुक्त मंत्री गिरिजा दत्त पाण्डेय, सुधीर कुमार मिश्र,विनीत कुमार, योगेन्द्र सिंह, हेमन्त शुक्ला,अमनभूषण, विनीत कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रवीण कुमार पाण्डेय, गुरविंदर सिंह, संगीता गुप्ता,माधवी त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, प्रेम लता, अजिता यादव, कंचन दूबे, सहित दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव