22 अप्रैल से 9 मई तक खाद्य लाइसेंस के लिए चलेगा विशेष अभियान
गोरखपुर।/आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर जिले स्तर पर विभाग 22 अप्रैल से 9 मई तक अलग-अलग क्षेत्रों में कैंप लगाकर खाद्य कारोबारियों का पंजीकरण करेगा और लाइसेंस बनाएगा। विभाग के सहायक आयुक्त (खाद्य)-दो कुमार गुंजन ने बताया कि अलग-अलग तिथियों में विभिन्न जगहों पर कैंप लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस बनवाना या पंजीकरण कराना जरूरी है। बताया कि सालाना 12 लाख से अधिक आय वाले खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस बनवाना जरूरी है। इसी तरह इससे कम आय वाले कारोबारियों को सिर्फ पंजीकरण कराना होगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि नौ मई के बाद विभाग की तरफ से सभी खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस व पंजीकरण की जांच की जाएगी। बिना लाइसेंस, पंजीकरण के कोई भी कारोबार करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दिन यहां लगेगा कैंप
22 से 25 अप्रैल तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, इंद्रेश प्रसाद, आदित्य विक्रम की मौजूदगी में कैंपियरगंज में कैंप लगेगा। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल,प्रतिमा त्रिपाठी,अंकुर मिश्रा व नत्थू कुशवाहा की उपस्थिति में 26 से 29 अप्रैल तक सदर,खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण चंद्र,नरेश कुमार तिवारी, सतीश कुमार सिंह व नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में 30 अप्रैल से चार मई तक खजनी व सहजनवां में कैंप लगेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम,अजय कुमार सिंह, सूचित प्रसाद की मौजूदगी में 6 से 9 मई तक गोला व बांसगांव में कैंप लगेगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव