25 हजार रूपये के इनामिया अपराधी द्वारा पुलिस कार्यवाही के दबाव में आकर मा0 न्यायालय में किया गया आत्मसमर्पण
दिनांक 25.03 2022 को कस्बा चौरी चौरा में घटित घटना का मुख्य आरोपी मनुरोजन यादव पुत्र केशव यादव निवासी शाहू कोल मिर्ज़ापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आज दिनांक 08.04 2022 को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर में आत्मसमर्पण किया है ।
उल्लेखनीय है कि, दिनांक 25.03. 2022 को कस्बा चौरी चौरा में तोड़फोड़ की घटना का मुख्य आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर उसके घर, रिश्तेदारियो तथा मिलने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी । पुलिस के लगातार दबिश ,तलाश से अभियुक्त मनुरोजन यादव पुत्र केशव यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा उसकी गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था । पुलिस के लगातार दबिश एवं तलाश के कारण आज दिनांक 08.04. 2022 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है । माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार जनपद गोरखपुर भेज दिया गया है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव