हम भारती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास खबर
सर्किट से लगी आग
कोहंडौर
राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर 2 घंटे तक ठप रहा भवन आवागमन । प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर स्थित कोहंडौर नगर पंचायत बाजार में शनिवार की रात करीब 8:00 बजे आग🔥 लगाने के दौरान कटर मशीन से निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर में लगी जिसमें सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया विस्फोटक के बाद आग दूसरे कमरे में रखें पटाखे तक पहुंच गई जिसके बाद पटाखे के विस्फोट और धुआं के गुब्बारे से मच गई आग की चपेट में 5 लोग झुलस गए दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना के चलते हाईवे पर करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा । फायर ब्रिगेड चार।वाहनों के साथ ही त्रिसुंडी सीआरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया कोहंडौर बाजार के अतिशबाज अशफाक के मकान में शनिवार को टाइल्स लगाने के काम चल रहा था। काम अधिक होने के कारण रात करीब 8:00 बजे कटर मशीन से टाइल्स कटी।जा रही थी इस बीच चिंगारी घर के एक हिस्से में रखें गैस सिलेंडर तक पहुंच गई पलभर में ही आग भड़क उठी इस दौरान तेज विस्फोटक के साथ सिलेंडर फट गया लपटों ने देखते ही देखते घरों में विस्फोटक से भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया इस बीच आपकी चपेट में आने से नजमा बानो 38 साल शाहनवाज 30 साल साजिया 14 साल जिया 5 साल और मधु राजेश 40 साल झुलस गए ।कोहंडौर SO बच्चे लाल और सीओ अभय पाडेय एडिशनल एसपी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे सूचना पाकर एसडीएम पट्टी ने भी पहुंच कर स्थित का लिया जायजा और मौके पर सदर विधायक राजेंद्र भी पहुंचे इस हादसे से बहुत पहले भी कोहंडौर के पटाखा कारोबारियों के घर में कई बार लग चुकी है पटाखे से झुलसे
हुए सभी को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लाया गया । जिसमें तीन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रिफर कर दिया भेज दिया।
सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया विस्फोटक के बाद आग दूसरे कमरे में रखें पटाखे तक पहुंच गई पटाखे के विस्फोट और धुआं के गुब्बारे से आग की चपेट में 5 लोग झुलस गए दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई
अप्रैल 04, 2022
0
Tags