कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो, अवैध शस्त्र, अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे उ0नि0 सूरज कुमार सिंह चौकी प्रभारी नौसड़ थाना गीडा, गोरखपुर मय हमराह हे0का0 शैलेन्द्र यादव, हे0का0 कमलेश कन्नौजिया, हे0का0 प्रेमचन्द यादव, का0 यादवेन्द्र यादव, का0 कार्तिक पाण्डेय, का0 उपेन्द्र तिवारी द्वारा दो अभियुक्तगण 1.जितेन्द्र निषाद पुत्र स्व0 भागीरथी 2. छोटू निषाद पुत्र स्व0 बसंत निषाद निवासीगण उत्तरी कोलिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर को 400 लीटर अवैध कच्ची शराब, यूरिया, नौसादर मय शराब बनाने के उपकरण के साथ राप्ती नदी के किनारे ग्राम उत्तरी कोलिया से समय करीब 04.15 बजे गिरफ्तार कर थाना गीडा पर मु0अ0सं0 93/2022 धारा 272 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से शामिल
उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर,
हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर,
हे0का0 कमलेश कन्नौजिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर,
हे0का0 प्रेमचन्द यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर,
का0 यादवेन्द्र यादव थाना गीडा, गोरखपुर,
का0 कार्तिक पाण्डेय थाना गीडा जनपद गोरखपुर ,का0 उपेन्द्र तिवारी थाना गीडा जनपद गोरखपुर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव