जनता की नजर में गोरखपुर पुलिस की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। ज्यादातर लोग पुलिस के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं
गोरखपुर जोन के 11 जिलों की पुलिस के प्रदर्शन पर एडीजी ने पब्लिक पोल कराया था, जिसमें गोरखपुर को नौवां स्थान मिला है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने पब्लिक पोल के आधार पर रैंक लिस्ट जारी की है, जिसमें बलरामपुर पुलिस पहले व श्रावस्ती पुलिस दूसरे स्थान पर है।
गोरखपुर पुलिस के कार्यों से 43.05 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं। वहीं बलरामपुर पुलिस से 51.80 व श्रावस्ती पुलिस से 51.13 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं। सूची में देवरिया पुलिस सात नंबर, कुशीनगर पुलिस 10 नंबर पर, संतकबीरनगर पुलिस आठ नंबर, महराजगंज पुलिस चार नंबर, बस्ती पुलिस तीसरे नंबर, सिद्धार्थनगर पुलिस छठे, बहराइच पांचवें नंबर और गोंडा पुलिस आखिरी पायदान पर है।
पांच पब्लिक पोल में गोरखपुर की स्थिति
आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में गोरखपुर पुलिस से 25.47 प्रतिशत ही संतुष्ट हैं, जबकि 74.53 प्रतिशत लोग असंतुष्ट हैं। इसमें 534 लोगों का फीडबैक लिया गया, जिसमें से 136 संतुष्ट और 398 असंतुष्ट हैं। ट्वीटर पोल में 35 प्रतिशत लोगों ने गोरखपुर पुलिस को अतिउत्तम, 14 प्रतिशत ने उत्तम, 20 प्रतिशत ने साधारण तो 31 प्रतिशत ने खराब बताया है। दूसरी ओर लिंक शेयर कर डायरेक्ट पोल में 735 लोगों ने अति उत्तम, 252 ने उत्तम, 287 ने साधारण और 225 ने खराब बताया। खराब बताने वाले 15 प्रतिशत, साधारण बताने वाले 19.13 प्रतिशत उत्तम बताने वाले 16.87 प्रतिशत और अति उत्तम बताने वाले 49 प्रतिशत रहे।
मुकदमा वादी ने बताया बेहतर
एडीजी की ओर से थानों में दर्ज एफआइआर व एनसीआर के वादियों से भी पोल कराया गया। जिले के 181 मुकदमों के वादियों से फोन कर पूछा गया कि वे पुलिस की कार्रवाई, उनके द्वारा वादी से किए गए व्यवहार के आधार पर उनकी क्या राय है। इसमें भी 55 वादियों ने गोरखपुर पुलिस के कार्यों को अतिउत्तम बताया, 43 लोगों ने उत्तम, 59 ने साधारण तो 25 ने खराब बताया।
कुल प्राप्त वोट/फीडबैक का जनपदवार विवरण
जनपद आइजीआरएस ट्वीटर पोल डायरेक्ट पोल एफआइआर यूपी 112 कुल योग
गोरखपुर 534 2041 1500 182 2527 6784
देवरिया 252 4502 2461 120 1348 8683
कुशीनगर 287 2938 1579 106 1345 6255
महराजगंज 361 2492 3697 67 926 7543
बस्ती 263 1964 3000 337 1230 6794
संतकबीरनगर 95 1058 1214 86 717 3170
सिद्धार्थनगर 306 1124 524 332 625 2911
गोण्डा 773 1440 3221 43 1362 6839
बलरामपुर 211 1428 1574 20 406 3639
बहराइच 307 1231 2097 34 1210 4879
श्रावस्ती 156 1404 582 25 301 2468
योग जोन 3545 21622 21449 1352 11997 59965
जिन जिलों की स्थिति खराब है वहां के एसएसपी/एसपी को स्थिति में सुधार लाने को कहा गया है। स्थिति जानने के लिए अगले माह फिर से पोल कराई जाएगी। - अखिल कुमार, एडीजी जोनहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
जनता की नजर में गोरखपुर पुलिस की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। ज्यादातर लोग पुलिस के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं
अप्रैल 10, 2022
0
Tags