हम भारती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास खबर
दिल्ली के अनिल देवल पटवा
पटवा शादी ग्रुप केसंचालक
विशेष सूचना हनुमान जन्म उत्सव मनाया।जाए ना कि हनुमान जयंती का नाम दिया जाए सभी पटवा समाज के लोगों से बिनती है कि आप लोग इधर उधर सम्मेलन में भटकते रहते हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली के अनिल देवल पटवा जी आज इसी बात को लेकर मीटिंग में चर्चा करेगे।मीटिंग में बात को लेकर आज पटवा परिवार शादी को उसके संचालक अनिल देवल पटवा जी आज एक1 साल से लगातार समाज को लोगों की शादी करने को लेकर आपसी सहमति से बातचीत करने का काम समाज में करते हैं।
अनिल देवल पटवा जी जो कि लंबे समय से समाजसेवी के रूप में समाज का सेवा करते। चले आ रहें हैं।समाज के बंधुओं से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े।इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं । पटवा शादी ग्रुप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार पटवा कोहंडौर नगर पंचायत ,प्रतापगढ़।
आज17 अप्रैल 2022 दिन रविवार मीटिंग कासमय रात्रि 9:00 से 10:00 तक यह मीटिंग गूगल मीट एप वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा दिल्ली से अनिल देवल पटवा पटवा परिवार शादी ग्रुप संचालक के द्वारा की जाती है।इस मीटिंग में विवाह पर चर्चा की जाती है और बाय टाटा लड़के लड़कियों के शेयर किए जाते है। सही पटवा समाज के ग्रुपों से और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा इस लिंक को शेयर करें ताकि लोगों को पता चल सके कि हम लोग इधर उधर भटकने की बजे पटवा परिवार शादी ग्रुप की मीटिंग में जुड़े ताकि हर रविवार को 9:00 बजे से 10:00 बजे तक मीटिंग होती है उसमें अपने बच्चों की विषय में जानकारियां दे और ले ताकि समाज आगे बढ़ सके हमारी परेशानियों का निवारण हो सके सभी पटवा समाज के बड़े लोगों से ग्रुप सेअनुरोध है ताकि हम लोगों को भटकना न पड़े।