Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

24 घन्टे के अन्दर एटीएम छीनने वाले दो शातिर लूटेरे गिरफ़्तार

Top Post Ad

 24 घन्टे के अन्दर एटीएम छीनने वाले दो शातिर लूटेरे गिरफ़्तार




    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में व0उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर दो लड़के अपाची मोटर साइकिल लाल रंग सवार भिउरी  चौराहे पर संदिग्ध वाहन चेकिंग करते हुए घेर घार कर दोनो व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम 1.धर्मेन्द्र यादव पुत्र इन्द्राशन यादव निवासी जंगल रमलखना महुवारी टोला थाना खोराबार जिला गोरखपुर उम्र  23 वर्ष बताया जामा तलाशी से 3 अदद ए0टी0एम0 कार्ड जिसमे SBI ग्लोबल डेबिड प्रिपेड कार्ड न0 6522940181230692 संतोष वैधता 05/26 अंकित है । दूसरा कार्ड SBI ग्लोबल कार्ड न0- 4591560051795698 वैधता तिथि 01/26 विनीत कुमार जायसवाल अंकित है तथा तीसरा कार्ड HDFC कार्ड न0 6521660231365865 अंकित है व 2500 रूपये बरामद हुए ,तथा दूसरे ने अपना नाम 2.संजय निषाद पुत्र श्री भागवत निषाद निवासी जंगल रमलखना सिपाही टोला थाना खोराबार जिला गोरखपुर उम्र 22 वर्ष बताया जामा तलासी से एक अदद एटीएम कार्ड फिनो पेमेन्ट बैंक कार्ड न0 6080021310264110 वैधता तिथि 09/25 व ई-श्रम कार्ड न0 710041642021संजय जो पुत्र श्री भागवत के नाम से है तथा 3500 रूपये बरामद हुआ एटीएम व पैसा के बारे मे पूछताछ की गयी तो बताये कि साहब हम दोनो लोगो का एक गिरोह है जो एक साथ मिलकर भिन्न भिन्न स्थानो पर जाकर हेलमेट लगाकर लूट करते है तथा एटीएम पर जाकर धोखे से एटीएम उपयोग कर्ता  का एटीएम बदल देते है उनका पिन देख लेते है  तब उन्ही कार्डो से हमलोग पैसा निकाल लेते है, यदि एटीएम लेने मे समस्या उत्पन्न होती है तो जबरजस्ती हम लोग छीन लेते है, तथा मोटर साइकिल से फरार हो जाते है । दिनांक 16.04.2022 को एसबीआई एटीएम खजनी से एक व्यक्ति का पहले उसका पिन जानकर उसका एटीएम कार्ड छीनकर मोटर साइकिल से भाग गये थे व दिनांक 17.03.2022 को हम लोग मोटर साइकिल से सहसी पुलिया से पहले मंदिर के पास एक महिला से सोने की चैन छीन लिये थे जो ले जाकर नेपाल मे 40000 मे बेच दिये थे पकड़े गये व्यक्तियो का यह कार्य धारा  392/411 भादवि का दण्डनीय अपराध है कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 11.25 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।  अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।  

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
(1)    धर्मेन्द्र यादव पुत्र इन्द्रासन यादव निवासी जंगल रामलखना महुआरी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 23 वर्ष
(2)     संजय निषाद पुत्र श्री भागवत निषाद निवासी जंगल रामलखना सिपाही टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
धर्मेन्द्र यादव पुत्र इन्द्रासन यादव निवासी जंगल रामलखना महुआरी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
1.मु.अ.सं. 105/2022 धारा – 392,411 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0सं0 69/2022 धारा 392,411 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर

संजय निषाद पुत्र श्री भागवत निषाद निवासी जंगल रामलखना सिपाही टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
1.म.अ.सं. 139/2019 धारा- 323,363,366,376,506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट थाना चौरी चौरा गोरखपुर
2.मु.अ.सं. 105/2022 धारा – 392,411 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर
3.मु0अ0सं0 69/2022 धारा 392,411 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 17.04.2022, समय 11.25 बजे, व स्थान भिउरी  चौराहा थाना खजनी जनपद गोरखपुर

बरामदगी-
 अभि0 धर्मेन्द्र यादव पुत्र इन्द्रासन यादव निवासी जंगल रामलखना महुआरी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
 3 अदद ए0टी0एम0 कार्ड - SBI ग्लोबल डेबिड प्रिपेड कार्ड न0 6522940181230692 संतोष वैद्यता 05/26 अंकित है । दूसरा कार्ड SBI ग्लोबल कार्ड न0- 4591560051795698 वैद्यता तिथि 01/26 विनीत कुमार जायसवाल अंकित है तथा तीसरा कार्ड HDFC कार्ड न0 6521660231365865 अंकित है । व 2500 रूपये एक अदद मोटर साइकिल अपाची नं0- UP 52 BB 0712,

अभि0 संजय निषाद पुत्र श्री भागवत निषाद निवासी जंगल रामलखना सिपाही टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
एक अदद एटीएम कार्ड फिनो पेमेन्ट बैंक कार्ड न0 6080021310264110 वैद्यता तिथि 09/25 व ईश्रम कार्ड न0 710041642021 संजय जो पुत्र श्री भागवत के नाम से है, 3500 रूपये नकद

गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-
1. वरि0 उ0नि0 श्री दिनेश बहादुर सिंह थाना खजनी गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री बबलू कुमार चौकी प्रभारी उनवल थाना खजनी गोरखपुर
3. का0 आशीष यादव थाना खजनी गोरखपुर
4.कां0 गौतम जैसवार थाना खजनी गोरखपुर
5.का0 सुनील यादव  थाना खजनी गोरखपुर
6.का0 अमलेश यादव थाना खजनी गोरखपुर
7.का0 इम्तियाज अहमद थाना खजनी गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies