एमएलसी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
गोरखपुर/मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह बतौर नगर विधायक, विधान परिषद चुनाव के लिए नगर निगम में बने मतदान केंद्र पर 8.18 बजे मतदान किया।
उसके बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित कर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की पुरजोर अपील की। इस दौरान मतदान करने के लिए नगर निगम मतदान केंद्र पर पहुंचे जन प्रतिनिधि सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला,मेयर सीताराम जायसवाल,विधायक विपिन सिंह,एमएलसी प्रत्याशी सीपी चंद, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह से भी मुलाकात की। वनरात्र की अष्टमी तिथि पर महा अष्टमी की सभी को बधाई दी। सभी को निर्देशित किया कि एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव