घर में घुसकर महिला को जान से मारने की कोशिश , राहगीरों ने बचाई पीड़िता की जान ।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव के कुशहवा टोले पर प्रमिला पत्नी सुखलाल को घर में घुसकर महिला और उसकी बेटियों को लाठी डंडे एवं गड़ासे से हमला कर लहूलुहान कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हमला शनिवार 9अप्रैल को रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है । घर में घुसकर हमला करनेवाली महिला माधुरी पत्नी दीनानाथ भी उसी टोले की निवासिनी है। बताया जाता है कि वह प्रमिला से एक बलात्कारी को मुकदमे से बरी कराने पर काफी दिनों से दबाव बना रही थी और मनमाफ़िक जबाव नहीं मिलने पर शनिवार को एक प्लानिंग के तहत अपने बेटे बेटियो के साथ रात आठ बजे जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पीड़िता प्रमिला व उसकी दो बेटियां लहूलुहान हो गई है। रात करीब दस बजे थाने पहुंचकर पीड़िता प्रमिला ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया। थाने पर मौजूद दीवान ने प्रार्थना पत्र लेकर पीड़िता को सुबह थाने पर कार्रवाई के बुलाया है। बताया जाता है कि इस घटनाक्रम के पीछे गांव के ही बलात्कार के मामले में जेल में बंदअभियुक्त के पिता राजेश की साज़िश है जो सुलह समझौते में सफल नहीं होने पर घटना को अपने स्वजातीय एक महिला को उकसा कर घर में घुसकर जानलेवा हमला कराई है । पीड़िता प्रमिला देवी ने बताया कि रात में थानेदार से मुलाकात नहीं हो सकी है कार्यालय के दीवान ने प्रार्थना पत्र ले लिया था तथा सुबह थाने पर बुलाया है। खबर है कि
देर रात मे पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं कराई है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव