हम भरती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफप्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास खबर
प्रतापगढ़,भारतीय युवा जागरूक
समाज कि तरफ से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष की घोषणा, सोनम सिंह/सुरेश प्रताप सिंह गांव मझिलहा महुआ बन जिला प्रतापगढ़ अध्यक्ष के रूप मे मनोनित किया गया ।
भारतीय युवा जागरूक समाज जिला इकाई प्रतापगढ़
श्री जीतेन्द्र सरोज जिला अध्यक्ष
श्री प्रवेश पाल जिला उपाध्यक्ष
श्रीपवन वर्मा जिला कोषाध्यक्ष
श्री अमन वर्मा जिला महासचिव
डा.सोनम सिंह जिला अध्यक्ष महिला मंच जिला सचिव
श्री चंन्द्र मोहन पासी जिला सचिव
भारतीय युवा मोर्चा महिला का उद्देस्य :हमारी अपनी संस्कृति है, अपना गौरवमय इतिहास है, जिसमें मातृ-शक्ति का विशेष स्थान है. हमारी संस्कृति में मातृ शक्ति का सम्मान आदिकाल से ही है. मातृ-शक्ति को संपूर्ण सृष्टि का आधार कहा गया है, जिसका वर्णन वेदों, उपनिषदों और साहित्यों में भी आता है।
बनाया गया है। आपके उज्वल भविष्य कि कामना करता हू।