गोरखपुर में 84 रुपए प्रति किलोग्राम हुई सीएनजी गैस
गोरखपुर/गहराते ईधन संकट के बीच शनिवार की रात 12 बजे एक बार फिर सीएनजी गैस की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को लोगों ने 84 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी भराई। उधर, सीएनजी किल्लत भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर ऑटो चालकों की सीएनजी के इंतजार में लम्बी लम्बी कतारें आम हो चली हैं।
रविवार को भी कई सीएनजी फिलिंग स्टेशन सुबह-सुबह ही ड्राई हो गए। सीएनजी फिलिंग के लिए ऑटो चालकों समेत कार चालकों की लम्बी-लम्बी कतारें टोरेंट गैस के सिटी गेट स्टेशन पर लग रही हैं। इसी तरह बरगदवा स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन पर भी सीएनजी गैस के लिए लम्बी कतारें में घंटों इंतजार करना पड़ा। गोरखपुर शहर के 11, संतकबीरनगर के 04 और कुशीनगर के 04 सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर तकरीबन 7000 से 8000 वाहनों के लिए सिर्फ 22 हजार किलोग्राम सीएनजी ही उपलब्ध हो पा रही है।
एक अप्रैल के पूर्व हर दिन 30 हजार किलोग्राम सीएनजी की प्रतिदिन बिक्री होती थी। सीएनजी प्रदाता टोरंट गैस के मुताबिक गेल ने यूक्रेन-रुस युद्ध का हवाला देकर गैस की आपूर्ति तकरीबन 20 से 25 फीसदी कम कर दी है।
10 दिन से नहीं बढ़ी पेट्रोल व डीजल की कीमतें
रविवार को पेट्रोल 105.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.97 रुपये प्रति लीटर बिका। पिछले दस दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हुआ इजाफा उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रहा है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव