Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जनपद न्यायाधीश ने 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत के दोगुने वाद के निस्तारण पर बल दिया*

 हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर

जनपद न्यायाधीश ने 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत के दोगुने वाद के निस्तारण पर बल दिया*  दिनांक 14.05.2022 को दिन शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ ० प्र ० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जनपद न्यायाधीश , सम्भल श्री भानु देव शर्मा द्वारा जनपद सम्भल स्थित चन्दौसी मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारियों के साथ मंगलवार प्रातः 10.00 बजे बैठक की गयी । बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा उ ० प्र ० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांकित 09.05.2022 का उल्लेख करते हुए अधिक से अधिक मामलो को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का दिशा निर्देश दिया गया । इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किये जा चुके हैं । प्री लिटीगेशन हेतु धारा 138 एन 0 आई 0 एक्ट , बैंक वसूली वाद , श्रम वाद , विद्युत एवं जल बिल आदि के बाद , मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण वाद , पारिवारिक विवाद , भूमि अधिग्रहण वाद , सर्विस मैटर वाद , वेतन भत्ता , सेवानिवृत्त लाभ वाद के मामलों को वृहद स्तर पर निपटाने की अपील की गयी । प्रभारी नोडल अधिकारी श्री मयंक त्रिपाठी ने बताया कि प्री लिटीगेशन स्तर पर मामलों को सुलझाने की अधिक आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि उ ० प्र ० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में दोगुने वादों के निस्तारण पर बल दिया गया है । बैठक में श्री चन्द्रमणि मिश्र , अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश , सम्भल स्थित चन्दौसी , श्री कमल दीप , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , सम्भल स्थित चन्दौसी , श्री विरेक अग्रवाल , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , चन्दौसी , श्री विजय प्रकाश , सिविल जज ( जू ० डि ० ) , सम्भल स्थित चन्दौसी आदि उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies