पत्रकारिता दिवस के रूप मे मनाई गई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वरलाल की 35 वीं पुण्यतिथि
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज सहजनवा तहसील इकाई के सभी पत्रकारों के द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई गई।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः सहजनवां मे स्थित कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू बालेश्वरलाल की 35वीं पूण्यतिथि पर उपस्थित सहजनवा तहसील इकाई के सभी पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण धूप-दीप पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया।
सर्वप्रथम ग्रापए के सहजनवा तहसील अध्यक्ष हरिगोबिन्द चौबे ने बाबू बालेश्वर लाल के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि बेहद सरल सहृदय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में काम करने वाले सभी ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर अपनी लड़ाई की शुरूआत की और ग्रामीण पत्रकारों की पीड़ा से शासन सत्ता और समाज को अवगत कराया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संगठन महामंत्री प्रधान प्रवासी ने कहा कि कलम के सिपाहियों को सचेत रहकर निष्पक्ष रूप से देश और समाज के हित में काम करने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के उपाध्यक्ष हामिद अंसारी ने किया इस अवसर पर संगठन के संरक्षक डॉ प्रभाकर मिश्रा ,संजय दुवे, अशोक चौधरी, संजय उपाध्याय, अमित उपाध्याय, बिक्रम प्रताप सिंह, देवता दीन,धीरज, गौरव सिंह, अनिल मिश्रा, दिग्विजय सिंह, रणविजय सिंह प्रिंश श्रीवास्तव, प्रभात, कुबेर त्रिपाठी, कन्हैया, नितेश शुक्ला, संजय यादव, यादवेंद्र यादव, शुदर्शन शुक्ला, अचरज नाथ मिश्रा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बेचन शर्मा, तुफैल, अशोक यादव, सन्दीप दुवे, ज्वाला निगम, मंगल शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, व सहजनवा कार्यकारणी के सभी पत्रकार साथी मौके पर मौजूद रहे। एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
पत्रकारिता दिवस के रूप मे मनाई गई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वरलाल की 35 वीं पुण्यतिथि
मई 28, 2022
0
Tags