जंगल सुभानअली में एडीएम सिटी ने चौपाल में सुनी समस्या
5 जनवरी 22 को डीएम द्वारा चौपाल की समीक्षा किया गया
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में एडीएम सिटी अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जंगल सुभानअली विकास खण्ड- पिपराईच स्थित के पूर्व माध्यमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया , उक्त चौपाल में सहायक खण्ड विकास अधिकारी ( पं ० ) पिपराईच के अतिरिक्त समाज कल्याण विद्युत विभाग चिकित्सा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग कृषि विभाग आपूर्ति विभाग पंचायती राज विभाग जलनिगम पशुचिकित्सा विभाग तहसील स्तर की राजस्व टीम महिला एवं एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । चौपाल में अपर जिलाधिकारी ( नगर ) विनीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी द्वारा 05.01.2022 को उक्त ग्राम में लगाये गये चौपाल में दिये निर्देशों की समीक्षा की । ग्रामीणों द्वारा लोग गांव में लो वोल्टेज एवं बिजली का बिल समय से न उपलब्ध कराने व सामुदायिक शौचालय के पास पोल न होने की शिकायत की जिस पर अपर जिलाधिकारी ( नगर ) ने मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के जे ई को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने व ग्राम में सर्वे कर जहां भी पोल नहीं या जर्जर है उसे तत्काल नया लगवाने हेतु निर्देशित किया । सम्बन्धित ग्राम के कुछ लोगों राशन कार्ड न बनने की शिकायत पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे अपात्र लोगो को चिन्हित करें जिनके पास ट्रैक्टर टाली चारपहिया वाहन असलहा का लाईसेन्स घर में एसी लगा हुआ है उनको सूची बद्ध कर उनका राशन कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही कराये तथा पात्र लोगों को राशन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त के अतिरिक्त इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रचलित आर्थिक एवं सामाजिक योजनाओं को जनता के सामने विस्तार से बताया गया । चौपाल के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालय के मिड - डे मिल उपस्थिति पंजिका आदि का निरीक्षण किया गया तथा प्रधानाध्यापक को छात्रों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनवाने एवं शैक्षिक सत्र में छात्र संख्या बढ़ाने के साथ छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने हेतु निर्देशित दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव