"ऑपरेशन मुस्कान" के तहत थाना गोरखनाथ की "महिला सुरक्षा दल" द्वारा नाबालिग युवती को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया
आज दिनाँक 04.05.2022 को थाना गोरखनाथ की "महिला सुरक्षा दल" महिलाओ व युवतियो को जागरुक करते हुए क्षेत्र मे भ्रमणशील थी कि धर्मशाला बाजार में पुल के पास एक 16 वर्षिय युवती रो रही थी, तत्काल महिला सुरक्षा दल द्वारा उसे हौसला देते हुए चुप कराया गया एवं पूछताछ की गयी तो लड़की ने बताया कि वह महाजगंज की रहने वाली है व कक्षा 12 की छात्रा है । घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी किन्तु गलत बस में बैठ जाने के कारण गलती से गोरखपुर आ गयी इस पर तत्काल थाना गोरखनाथ की महिला सुरक्षा दल की प्रभारी उ0नि0 मंजुलता एवं उनकी हमराहीयान द्वारा गुमशुदा युवती को महिला हेल्प डेस्क पर लाकर बैठाया गया एवं बातचीत की गयी । बातचीत के दौरान युवती ने एक नम्बर बताया जो उसकी बहन का था । तत्काल संपर्क कर युवती के पिता को बुलाकर सुपुर्द किया गया । युवती के पिता ने गोरखपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव