रेप का विरोध करने पर महिला को पीटा इलाज के दौरान हुई मौत
गोरखपुर। बुधवार की शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई ।गुलहरिया थाना क्षेत्र के महाराजगंज मानीराम टोला की रहने वाली अर्चना कि बीते 5 महीने से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। रेप का विरोध करने पर वह घायल हो गई थी। जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर आरोपितों के घर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह से वहां मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि गुलरिया थाना क्षेत्र के महाराजगंज मानीराम की रहने वाली अर्चना उम्र 26 वर्ष पत्नी विजय कुमार अपने पति के साथ मायके में रहती है। आरोप है कि पिछले 30 दिसंबर को गांव के कुछ लोगों ने अर्चना को जबरदस्ती पकड़कर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। अर्चना के विरोध करने पर उसे बुरी तरह से मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर छोड़ कर फरार हो गए।
मारपीट में चोट लगने की वजह से महिला का गर्भपात हो गया
मारपीट के दौरान चोट लगने की वजह से महिला का 2 महीने का गर्भ भी नुकसान हो गया। तभी से अर्चना का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था । जिसकी बुधवार की शाम हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजनों ने उसके लाश को लेकर आरोपी के घर पहुंच गए और और उसका शव रखकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस समझा-बुझाकर परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शांत कराया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
रेप का विरोध करने पर महिला को पीटा इलाज के दौरान हुई मौत
मई 12, 2022
0
Tags