देवकली खुर्द में प्रस्तावित "अमृत सरोवर" के निर्माण कार्य का धनघटा के विधायक ने भूमि पूजन करके कराया शुभारंभ
संतकबीरनगर नाथनगर ब्लॉक का देवकली खुर्द गांव धनघटा विधानसभा क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना 'अमृत सरोवर' की स्थापना का पहला केंद्र बनेगा। युवा प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी एवम् पंचायत सचिव शिव प्रकाश सिंह के जोड़ी के प्रयास से गुरुवार को आयोजित समारोह के दौरान धनघटा विधायक गणेश चौहान ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करके इस परियोजना का शुभारंभ किया। लाखों रुपए की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना से जहां एक तरफ जल संरक्षण में मदद मिलेगी वहीं आबादी के बीचोबीच स्थित इस तालाब की अलौकिक छटा की खूबसूरती को चार चांद लगेगा। विधायक गणेश चौहान ने ब्लॉक प्रमुख राम वृक्ष यादव और बीडीओ अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ भूमि पूजन के बाद श्रमदान करके मनरेगा योजना से संचालित विधानसभा क्षेत्र की इस पहली परियोजना का शुभारंभ किया। देवकली खुर्द के राजस्व गांव बनकटिया में परियोजना के शुभारंभ के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक गणेश चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित है। बढ़ रहे प्रदूषण के बीच गांवों की आवो हवा को बेहतर बनाने की दिशा में अमृत सरोवर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। श्री चौहान ने कहा कि प्राचीन भारतीय ग्रामीण शैली को आधुनिक रूप में पुनर्स्थापित करने की शासन की मंशा को जिस तत्परता और सक्रियता से प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव ने धरातल पर उतारने का प्रयास किया है वह प्रसंशनीय है। ब्लॉक प्रमुख राम वृक्ष यादव ने भरोसा दिलाया की गांवों के विकास की योगी सरकार की मंशा को नियम संगत रूप से ग्राम पंचायतों के सहयोग से नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया जायेगा। प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी ने कहा कि देवकली खुर्द ग्राम पंचायत को मॉडल गांव के रूप में विकसित करके ग्रामीणों के भरोसे को कायम रखा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान दिनेश तिवारी, एडीओ पंचायत आनंद मोहन, संजय सिंह राठौर, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव, दीनदयाल राय, ब्लॉक टीए संजय पांडेय, फूलचंद यादव, संदीप शुक्ला, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव