रामगढ़ ताल पुलिस ने बिछड़े हुए बच्चे को माँ से मिलवाया
गोरखपुर रामगढ़ ताल पुलिस ने किया गुडवर्क रामगढ़ ताल क्षेत्र के नौकायान पर मंगलवार को अपने मां से बिछड़े हुए तीन वर्ष बच्चे को रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला और उनकी टीम द्वारा मात्र आधे घंटे में उसकी मां से मिलवाया।आपको बताते चलें कि रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के सुरैया टोला निवासी राजमणि पत्नी चंदन अपने पुत्र कार्तिक के साथ नौकायान पर घूमने आई हुई थी।जिसमें राजमणि का बच्चा उनसे बिछड़ गया था।जिससे बच्चा बिछड़ने की वजह से काफी डरा हुआ था और इधर उधर अपने मां को खोज रहा था। अपनी मां से ना मिलने पर रोने लगा तभी मौके पर तैनात रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला का नजर उस रोते हुए लड़के पर नजर पड़ा तो तत्काल उन्होंने अपनी टीम को भेजकर अपने पास उस बच्चे को बुलवाया तत्पश्चात अपनी पुलिस टीम और शेरनी दस्ता हेड महिला कांस्टेबिल अंजलि,महिला कांस्टेबिल सुनीता तिवारी को भेजकर बच्चे की मां को खोजबीन कराने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम को सफलता मिली। पुलिस टीम ने बच्चे को उसकी मां को सकुशल सुपुर्द किया और बच्चे की मां ने रामगढ़ ताल पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव