शाहपुर थाने पर सीओ रत्नेश सिंह गोरखनाथ ने बीट पुलिस अधिकारियों व उप निरीक्षकों के साथ की गोष्ठी
गोष्ठी के दौरान कार्यों की गई समीक्षा
गोरखपुर।/ एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने शाहपुर थाने पर थाने के सभी बीट पुलिस अधिकारियों ,उपनिरीक्षको महिला सचल दल व स्टाफ के साथ गोष्ठी की। जिसमें सर्किल के बीट पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिए गए उनके कार्यों की समीक्षा भी की गई कमी पाए जाने पर उसे ठीक करने का निर्देश भी दिया है ।
सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने अपने मातहतों को निर्देशित किया है कि सतर्क रहें सजग रहें हर छोटी-बड़ी घटना पर निगाह बनाए रहे और उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराते रहें जिससे किसी बड़ी घटना ना होने पाए क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से संपर्क रखें और क्षेत्र में अराजक तत्वों को चिन्हित कर समय-समय पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करते रहे जिससे लोगों में कानून का भय बना रहे और शांति व्यवस्था कायम रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव