बीआरडी की व्यवस्था पर विधायक नाराज, घायल मरीज हुआ आईसीयू में शिफ्ट
मरीज की हालत में मामूली सुधार,बेहोशी की हालत में अब भी, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सोमवार तड़के पहुंचकर मरीज का लिया हालचाल।
गोरखपुर।/सिद्धार्थनगर में हुए सड़क हादसे में घायल रामबदन पासवान की हालत ठीक नहीं है। सोमवार की देर रात उन्हें बीआरडी के डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक स्थिति में मामूली सुधार है। पर अब तक होश नहीं आया है। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन भी संभव नहीं है। वहीं, सोमवार के तड़के सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा भी घायल का हाल जानने बीआरडी पहुंच गए थे।
सोमवार के तड़के 4:30 बजे शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के पहुंचने पर ट्रॉमा सेंटर में हड़कंप मच गया। विधायक ने मौके पर मौजूद मेडिकल सुपरीटेंडेंट से मरीज के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन कोई बता नहीं सका। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि विधायक के पहुंचने से पहले मरीज को वार्ड नंबर 15 से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद जनरल सर्जरी और न्यूरो सर्जन की टीम मरीज का इलाज कर रही है। मरीज के साथ तीमारदार के रूप में रामबदन का दामाद सोनू है। सोनू ने बताया कि दवा मिल रही है। डॉक्टर भी समय पर आ रहे हैं। अब इलाज सही चल रहा है।
इलाज में लापरवाही की बात पूरी तरह से निराधार है। समय-समय पर डॉक्टर मरीज की जांच कर रहे हैं। मरीज की हालत में मामूली सुधार है। मरीज अभी आईसीयू में बेहोशी की हालत में है। हालत स्थिर होने पर डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन करेगी। -डॉ. राजेश राय, एसआईसी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज
जिस मामले को पीएम और सीएम ट्वीट कर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। उस मामले में बीआरडी जैसा बड़ा संस्थान इलाज में लापरवाही बरत रहा है। जबकि, मरीज की हालत बेहद गंभीर थी। मामले में तत्काल इलाज किया जाना चाहिए था। बार-बार कहने के बाद मरीज का इलाज किया। यह बेहद निंदनीय है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी दे दी गई है।- जगदंबिका पाल, सांसद, डुमरियागंज
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इंतजाम ठीक नहीं है। मैं तड़के 4:30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। वहां जो चिकित्सा अधीक्षक मिले, उन्हें पता नहीं था कि मरीज भर्ती कहां है। जबकि, मरीज की हालत चिंताजनक है। इस मामले की सूचना मुख्यमंत्री को दी जाएगी।-
विनय वर्मा,विधायक, शोहरतगढ़
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव