कैम्पियरगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने परिसर में किया वृक्षारोपण ।
कैम्पियरगंज थाना परिसर में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने आम एवं गोल्ड मोहर के वृक्ष तो एस एस आई राकेश कुमार सिंह एस आई अतुल कुमार तिवारी, सुरेश यादव,राम सिंह दीवान मधुसूदन राय कुमार अभय सिंह सहित कई पुलिस कर्मियों ने जामुन, किरीच, वरगद आदि अन्य कई प्रकार के फलदार वृक्षों को थाना परिसर के मुख्य द्वार के सड़क के किनारे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के समर्थन में थाना परिसर में दर्जनों फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है जिससे हमारे बाद की आने वाली पीढ़ियो को जहां पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में समय समय-समय पर रोपण कारने का सन्देश मिलेगा वहीं थाना परिसर में स्वच्छ पर्यावरण का हरा भरा वातावरण दिखेगा।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव