पेंशनरों के ई पेंशन के लिए, स्मार्ट पहचान पत्र का शासनादेश जारी सरकार का धन्यवाद— रूपेश
सभी सेवानिवृत्त पेंशनर पारिवारिक पेंशनर स्मार्ट कार्ड हेतु शीघ्र अपना प्रपत्र भरकर कोषागार में जमा करें —अश्वनी
पेंशनर स्मार्ट कार्ड बनने से सभी पेंशनरों की समस्या का होगा निदान—मदनमुरारी
गोरखपुर 11 मई रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोषागार परिसर में एक अल्प सामयिक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता रूपेश श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री अश्वनी ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए श्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के पहल पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ई पेंशन के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने का शासनादेश जारी हो गया है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने कर्मचारी और पेंशनरों का ध्यान रखा इस कार्ड के बनने से पेंशनरों को बहुत ही सुविधा मिल जाएगी उन्हें अब अपने पेंशन के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे हमें उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इसी तर्ज पर अब कर्मचारियों के सभी लंबित मांगों को भी पूरा किया जाएगा।
मंत्री श्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी से निवेदन करते है कि सभी लोग फार्म भर कर अपना ई पेंशन कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें, जिससे आपको पेंशन प्राप्त करने में कोई असुविधा ना हो, उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा e-pension स्मार्ट कार्ड बन जाने से अब हमारे पेंशनर भाइयों को अपनी पेंशन के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बड़ी आसानी से उनकी पेशन उनके खाते तक पहुंच जाएगी, कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह सभी सहमति मांगों को पूरा करेंगे तथा कैशलेस इलाज कार्ड को शीघ्र बनवा कर गोरखपुर में कर्मचारी सम्मेलन बुलाकर यही से शुभारंभ करें, सभी विभागों में नियमित भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें, तथा 2004 के पूर्व दैनिक वेतन भोगी जो 2005 के बाद नियमित हुए हैं उन्हें नियुक्ति तिथि का लाभ देते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था के दायरे में लाया जाए,जनवरी से बकाया डीए का भुगतान इस माह के वेतन/ पेंशन में किया जाए,पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जय और राजस्थान छत्तीसगढ़ के हाथ उत्तर प्रदेश में थे सभी कर्मचारी शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल का भी कार्य किया जाए जिससे कर्मचारियो के लिए भी रामराज्य का सपना साकार हो सके।
बैठक में रूपेश श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, बंटी श्रीवास्तव, भारतेंदु यादव अरुण द्रिवेदी,इजहार अली,नुजरत हुसैन,जयराम गुप्ता शब्बीर अली इजहार अली अनूप श्रीवास्तव वरुण बैरागी,चंद्रभूषण पांडेय, फुलई पासवान, विजय कुमार मिश्रा, प्रभु दयाल सिन्हा रघुनंदन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
रूपेश कुमार श्रीवास्तव
अध्यक्ष
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पेंशनरों के ई पेंशन के लिए, स्मार्ट पहचान पत्र का शासनादेश जारी सरकार का धन्यवाद— रूपेश
मई 11, 2022
0
Tags