इंडिया ग्लाईकाल्स लिमिटेड में आज आन साइट इमरजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन कारखाना अधिनियम के तहत किया गया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवां गोरखपुर :- आईजीएल के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क द्वारा जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारीयो को पूर्व सूचना प्रेषित कर आज उनकी गरिमामयी उपस्थिति में अग्निशमन एवं सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से सफल मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। दोपहर में 2 बजकर 40 मिनट पर जैसे ही इमरजेंसी सायरन बजा गीडा फायर आफिस के कर्मचारी मय फायर टेंडर सहित 5 मिनट में ही आइंजीएल परिसर में पहुंच कर मोर्चे को संभाला तदोपरांत पुलिस चौकी पिपरौली उपनिरीक्षक बैजनाथ मय टीम सहित पहुँचकर मौके पर शांति व्यवस्था बनाते हुए दाना पानी से रोड़ को क्लियर कराया। ,,उपरोक्त सभी टीम के पहुंचते ही सबने पुर्व में निर्धारित मोर्चे को संभाल लिया जिसमे फायर ऑफिसर अशोक कुमार यादव व उनकी टीम ने स्थिति को जहां नियंत्रण में कर लिया वहीं सीएचसी सहजनवा व पुलिस चौकी पिपरौली मय फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में करते हुए बचाव व सुरक्षा के गुर बताए। आज के रिहर्सल में गीडा की फायर टीम ने सभी संयंत्रों को सही व दुरुस्त पाया साथ मे प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा की टीम के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ भी किया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिह द्वारा इस अभ्यास की सूचना सभी संबंधित विभागों को दिया गया। इस मॉक ड्रिल में आईजीएल के महाप्रबंधक श्री एपी मिश्रा ,सहायक आबकारी आयुक्त एस के सिंह,डीजीएम द्वय शैलेशचन्द, शैलेंद्र पांडेय, लखन त्रिवेदी ,एके सिंह,आशीष गुप्ता ,रजनीकांत पांडेय,के एल चौहान,अरुण चतुर्वेदी,विष्णु पांडेय,अखिलेश कुमार शुक्ला,सुरक्षा अधिकारी संतोष चतुर्वेदी के अलावा सभी कर्मचारी व श्रमिक सुरक्षित जगह पर एकत्रित रहे। आज के सफल आयोजन में सरकारी विभाग की सक्रिय भागीदारी व उपस्थिति के लिए फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रणधीर सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल , गैलेंट, गीडा स्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर अपना योगदान दिया।