: 15 लाख रुपये लेकर भी ठेकेदार ने नहीं कराया काम, नगर आयुक्त ने पकड़ी गड़बड़ी"
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
नगर आयुक्त ने एयरफोर्स के अंदर जलनिकासी के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी जोन-01, 02 एवं अवर अभियंता अवनीश भारती को एयरफोर्स के अंदर जाकर स्थलीय निरीक्षण का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारी जोन-01, 02, सफाई निरीक्षक सुनील सिंह अन्य उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने तत्काल यह कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा गैस गोदाम गली के पीछे से नंदानगर अंडरपास तक रेलवे लाइन के किनारे-किनारे खोदे गए कच्चे नालों की सफाई का भी निर्देश दिया
गोरखपुर शहर के गैस गोदाम गली के पीछे पानी रोकने के लिए दीवार का निर्माण कराना था। इसके लिए नगर निगम ने 15 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन ठेकेदार ने निर्माण कार्य नहीं कराया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी। उन्होंने चीफ इंजीनियर को तत्काल निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया।
बरसात में जलनिकासी के मद्देनजर नगर आयुक्त ने जोन नंबर-01 में सिंघड़िया में वसुंधरा नगर, श्रवण नगर, गैस गोदाम गली के पीछे रेलवे लाइन से होते हुए नंदानगर अंडरपास के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। पिछली बारिश में पाइप के आगे कच्चा नाला खुदवाया गया था, जो अब मिट्टी एवं कूड़ा से भर गया है। गैस गोदाम गली के अंतिम छोर पर कच्चा नाला बनाने के निर्देश के बावजूद ऐसा नहीं किया गया।
नगर आयुक्त ने तत्काल यह कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा गैस गोदाम गली के पीछे से नंदानगर अंडरपास तक रेलवे लाइन के किनारे-किनारे खोदे गए कच्चे नालों की सफाई का भी निर्देश दिया। नंदानगर अंडरपास के ऊपर रेलवे लाइन की पुलिया की दूसरी तरफ नाले में बहुत ज्यादा मात्रा में जलकुंभी एवं पेड़-पौधे मिलने पर पुलिया से लगाकर आगे के नाले की जेसीबी से सफाई कराने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने एयरफोर्स के अंदर जलनिकासी के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी जोन-01, 02 एवं अवर अभियंता अवनीश भारती को एयरफोर्स के अंदर जाकर स्थलीय निरीक्षण का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारी जोन-01, 02, सफाई निरीक्षक सुनील सिंह अन्य उपस्थित रहे।