Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एक्सापॉयर हो रही कोरोना वैक्सीन और बच्चों का टीका:BCG के 5460 और कोविशील्ड की 8850 डोज हो जाएंगी बेकार

 एक्सापॉयर हो रही कोरोना वैक्सीन और बच्चों का टीका:BCG के 5460 और कोविशील्ड की 8850 डोज हो जाएंगी बेकार



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर में कोरोना की वैक्सीन और रेगुलर वैक्सीन यानी BCG का टीका इसी महीने एक्सपायर हो जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली कोविशील्ड की 8850 डोज वैक्सीन जहां अगस्त महीने में एक्सपायर हो जाएंगी, वहीं नवजात शिशुओं को लगाए जाने वाले बीसीजी का 5460 टीका भी 31 जुलाई को एक्सपायर हो जाएगा।


ऐसे में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर से इस बात का निर्देश जारी किया गया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन को वह कंज्यूम करें, अन्यथा वैक्सीन खराब हो जाएंगे। वहीं हेल्थ सेंटर के जिम्मेदार भी इस बात से परेशान हैं कि जब तक वैक्सीनेशन के लिए कोई नहीं आ जाता है, तब तक वैक्सीन की खपत कैसे करें।


खपत न होने के कंडीशन में वैक्सीन एक्सपॉयर होने से पहले ही जिले के दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर दूसरे जिले में भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।


वैक्सीन को लेकर बढ गई टेंशन

गोरखपुर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल और शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की रफ्तार भी अच्छी है, लेकिन ग्रामीण इलाकों के पीएचसी-सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति रुचि कम होने के कारण वैक्सीन कंज्यूम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में 7 पीएचसी-सीएचसी पर 8850 कोविशील्ड वैक्सीन एक्सपायर होने के कगार पहुंच गए हैं।


वैक्सीनेशन सेंटर से हो रही मॉनिटरिंग

एक वॉयल में 10 डोज वाले वैक्सीन को लेकर डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन सेंटर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं बच्चों को लगने वाले बीसीजी का वैक्सीन जिले भर के 20 पीएचसी-सीएचसी पर टीका एक्सपायर होने के कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में अगर जिले में खपत नहीं हुई तो वैक्सीन दूसरे जिले में भेज दी जाएगी।


खराब नहीं होने दी जाएगी वैक्सीन

CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि वैक्सीन को एक्सपायर होने से पहले उसे कंज्यूम किया जाएगा। जिस पीएचसी-सीएचसी पर डिमांड ज्यादा होगी, वहां भेज दी जाएगी। अगर हमारे जिले में खपत नहीं हो पाएगी तो दूसरे जिले में भेज दी जाएगी। लेकिन किसी भी हाल में खराब होने नहीं दिया जाएगा।


31 अगस्त को एक्सपॉयर हो जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन


PHC- CHC डोज एक्सपॉयरी डेट

खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 200 15 अगस्त

पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 920 16 अगस्त

डेरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 140 22 अगस्त

कैंपियरगंज स्वास्थ्य केंद्र 170 22 अगस्त

गगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 840 22 अगस्त

डेरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3000 27 अगस्त

गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 3580 27 अगस्त

कुल 8850 डोज 27 अगस्त

31 जुलाई को एक्सपायर हो जाएगी बीसीजी की वैक्सीन


PHC- CHC डोज

बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 900

बेलघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 220

भटहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 770

कैंपियरंगज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 300

गगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 710

गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 530

पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50

पिपरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 440

सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 180

उरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 170

बेतियाहाता स्वास्थ्य केंद्र 80

BRD- PPC अर्बन हेल्थ 60

डिस्ट्रिक्ट फीमेल हास्पिटल 220

गोरखनाथ अर्बन हेल्थ 180

जाफरा बाजार अर्बन 30

जटेपुर अर्बन हेल्थ पोस्ट 150

निजामपुर अर्बन हेल्थ सेंटर 110

छोटे काजीपुर अर्बन हेल्थ सेंटर 190

पुर्दीलपुर अर्बन हेल्थ सेंटर 80

पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 90

कुल 5460 डोज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies