एक्सापॉयर हो रही कोरोना वैक्सीन और बच्चों का टीका:BCG के 5460 और कोविशील्ड की 8850 डोज हो जाएंगी बेकार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में कोरोना की वैक्सीन और रेगुलर वैक्सीन यानी BCG का टीका इसी महीने एक्सपायर हो जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली कोविशील्ड की 8850 डोज वैक्सीन जहां अगस्त महीने में एक्सपायर हो जाएंगी, वहीं नवजात शिशुओं को लगाए जाने वाले बीसीजी का 5460 टीका भी 31 जुलाई को एक्सपायर हो जाएगा।
ऐसे में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर से इस बात का निर्देश जारी किया गया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन को वह कंज्यूम करें, अन्यथा वैक्सीन खराब हो जाएंगे। वहीं हेल्थ सेंटर के जिम्मेदार भी इस बात से परेशान हैं कि जब तक वैक्सीनेशन के लिए कोई नहीं आ जाता है, तब तक वैक्सीन की खपत कैसे करें।
खपत न होने के कंडीशन में वैक्सीन एक्सपॉयर होने से पहले ही जिले के दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर दूसरे जिले में भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
वैक्सीन को लेकर बढ गई टेंशन
गोरखपुर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल और शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की रफ्तार भी अच्छी है, लेकिन ग्रामीण इलाकों के पीएचसी-सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति रुचि कम होने के कारण वैक्सीन कंज्यूम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में 7 पीएचसी-सीएचसी पर 8850 कोविशील्ड वैक्सीन एक्सपायर होने के कगार पहुंच गए हैं।
वैक्सीनेशन सेंटर से हो रही मॉनिटरिंग
एक वॉयल में 10 डोज वाले वैक्सीन को लेकर डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन सेंटर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं बच्चों को लगने वाले बीसीजी का वैक्सीन जिले भर के 20 पीएचसी-सीएचसी पर टीका एक्सपायर होने के कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में अगर जिले में खपत नहीं हुई तो वैक्सीन दूसरे जिले में भेज दी जाएगी।
खराब नहीं होने दी जाएगी वैक्सीन
CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि वैक्सीन को एक्सपायर होने से पहले उसे कंज्यूम किया जाएगा। जिस पीएचसी-सीएचसी पर डिमांड ज्यादा होगी, वहां भेज दी जाएगी। अगर हमारे जिले में खपत नहीं हो पाएगी तो दूसरे जिले में भेज दी जाएगी। लेकिन किसी भी हाल में खराब होने नहीं दिया जाएगा।
31 अगस्त को एक्सपॉयर हो जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन
PHC- CHC डोज एक्सपॉयरी डेट
खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 200 15 अगस्त
पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 920 16 अगस्त
डेरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 140 22 अगस्त
कैंपियरगंज स्वास्थ्य केंद्र 170 22 अगस्त
गगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 840 22 अगस्त
डेरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3000 27 अगस्त
गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 3580 27 अगस्त
कुल 8850 डोज 27 अगस्त
31 जुलाई को एक्सपायर हो जाएगी बीसीजी की वैक्सीन
PHC- CHC डोज
बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 900
बेलघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 220
भटहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 770
कैंपियरंगज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 300
गगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 710
गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 530
पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50
पिपरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 440
सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 180
उरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 170
बेतियाहाता स्वास्थ्य केंद्र 80
BRD- PPC अर्बन हेल्थ 60
डिस्ट्रिक्ट फीमेल हास्पिटल 220
गोरखनाथ अर्बन हेल्थ 180
जाफरा बाजार अर्बन 30
जटेपुर अर्बन हेल्थ पोस्ट 150
निजामपुर अर्बन हेल्थ सेंटर 110
छोटे काजीपुर अर्बन हेल्थ सेंटर 190
पुर्दीलपुर अर्बन हेल्थ सेंटर 80
पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 90
कुल 5460 डोज