उलाहना लेकर गए युवक की पीट-पीटकर हत्या:घरवालों ने पुलिस चौकी का किया घेराव, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के शिवपुर साहबाजगंज में उलाहना लेकर गए युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद नाराज परिजनों ने गुरूवार की सुबह पादरी बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया। परिजन चौकी के सामने ही सड़क पर बैठ गए।
जिसके बाद सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह समेत तमाम अधिकारी और गुलरिहा व शाहपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। अधिकारियों के आश्वासन और एक आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद करीब 11 बजे परिजन अपने घर गए।
सुभाष के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पादरी बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया और सड़क पर बैठ गए।
भाई की पिटाई का उलाहना लेकर गया था मृतक
गुलरिहा के शिवपुर साहबाजगंज निवासी तिलकधारी का 34 वर्षीय बेटा सुभाष चौहान मुंबई में रहकर पेंट पालिश का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व ही वह घर आया था। बुधवार की शाम को सुभाष का छोटा भाई रामकिशुन मोहल्ले में ही सब्जी लेने गया था। वहां उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने रामकिशुन की पिटाई कर दी थी। जब यह बात सुभाष को पता चला तो वह एक आरोपी के घर उलाहना लेकर गया था।
आरोपी और उसके घर वालों ने की पिटाई
उलाहना लेकर गए सुभाष पर आरोपी के घर वालों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। साथ ही मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहां देर रात करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना गुलरिहा पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नही की।
नाराज परिजन और मोहल्लेवाले गुरूवार की सुबह पादरी बाजार पुलिस चौकी पहुंच गए और चौकी के सामने सड़क पर बैठ गए। तब जाकर पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मौत के बाद मृतक की पत्नी और तीन बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है।
गुलरिहा इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेई ने बताया कि मारपीट में घायल युवक की मौत हुई है। परिजनों ने तहरीर दी है। मुकदमा लिखा जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।