घर में घुसकर मोबाइल चुराने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के मार्गदर्शन मे दिनांक 08.07.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 240/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबीर खास की सूचना पर भोपा चौराहे के आगे तथा इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पहले गिरफ्तार किया गया । उक्त व्यक्ति से उनका नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त ने अपना नाम चन्दन गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी मुण्डेरी बाजार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर कि कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 12.10 बजे अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
हे0का0 कमलेश यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।