Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा तीन नफर अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार व उनके पास से एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद

Top Post Ad

 थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा तीन नफर  अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार व उनके पास से एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर द्वारा वाँछित अपराधीयों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी श्री मनोज कुमार अवस्थी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज श्री योगेन्द्र सिंह के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी फर्टिलाईजर उ0नि0 अभय उपाध्याय मय हमराही कर्म0गण के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन करीमनगर चौराहे पर मामूर था कि दो पुरूष व एक महिला आते हुये दिखाई दिये तथा हम लोगो के देखकर सकपका गये । हम पुलिस वालों को शक हुआ तो आवाज देकर दोनो व्यक्तियो व महिला को रूकने के लिये कहा गया किन्तु उन्होनें अपनी गति और  बढा दी हम पुलिस वालो नें तेजी से पीछा कर हिकमत अमली से घेरघार कर स्पोर्टस कालेज चौराहे से करीमनगर चौराहे की तरफ जाने वाले रोड पर करीब 100-150 कदम आगे की तरफ दोनो संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध महिला को हम पुलिस वालो व महिला आरक्षीगण की मदद से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो दोनो व्यक्तियों नें अपना नाम क्रमशः शंकर राठौर पुत्र सेवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष व दूसरे व्यक्ति नें अपना नाम श्यामलाल राठौर पुत्र जीवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष तथा म0का0 द्वारा पकड़ी गई महिला से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लक्ष्मी पत्नी सेवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष बताया । जिनके जामा तलाशी से छोटी-छोटी गोलियों के 10 पत्ते व एक पत्ते में 07 गोली व 3 खुली दशा में 10 पत्ते में 10-10 गोलियों एक पत्ते में 10 गोलिया व कुल 110 गोलियाँ मिली । दूसरे व्यक्ति श्यामलाल उपरोक्त की तलाशी लेने पर पहने हुए पैंट के बाये जेब से कागज में लिपटा हुआ उसी प्रकार की छोटी-छोटी गोलियों के 9 पत्ते व एक पत्ते में 9 गोली पैक पत्ता व 6 गोली खुली दशा में 9 पत्ते 10-10 गोलियों के एक पत्ता 15 गोलियों का खुली दशा में कुल 105 गोली मिली व महिला का0 क्षमा राय व म0का0 पिंकी मिश्रा द्वारा लक्ष्मी उपरोक्त को खोखा (पान की दुकान ) की आड़ में ले जाकर जामा तलाशी ली गई तो उसके पहने हुए साड़ी के पल्लू के छोर में बाधँकर कमर की फेट से उसी प्रकार की छोटी -छोटी गोलियों के 10 पत्ते व एक पत्ते के दो कटे हिस्से में से 4 खुली दशा में तथा एक पत्ते में पाँच व एक पत्ते में एक गोली कुल 110 गोली मिले । जिनको अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 10.12 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया।  जिनके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अपराध संख्या क्रमशः 360/2022 से 362/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । 

नाम पता अभियुक्तगण 

1- शंकर राठौर पुत्र सेवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना फिरोजाबाद नार्थ जनपद फिरोजाबाद

2- श्यामलाल राठौर पुत्र जीवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना फिरोजाबाद नार्थ जनपद फिरोजाबाद

3- 3-लक्ष्मी पत्नी सेवाराम नि0 रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना फिरोजाबाद नार्थ जनपद फिरोजाबाद


गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-

दिनांक-29.8.2022  समय 10.12 AM, स्पोर्टस कालेज चौराहा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर


बरामदगी का विवरण


     अभियुक्तगणों के पास से 325 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद


पूछताछ का विवरण


अभियुक्तगण से पूछने पर बता रहे है कि हम लोगो के पास अल्प्राजोलम टैबलेट की नशीली गोलियाँ है । जिसको हम दिल्ली बम्बई हैदराबाद लखनऊ व बाहर से कमाकर आने वाले व्यक्तियों से दोस्ती कर खाने पीने की चीजों में धोखे से मिला  देते है । जिससे वे बेहोश हो जाते है । और मौका मिलते ही हम उसका सामान चुरा लेते है । कभी कभी हम गोली को सीधे खाने के सामान में मिला देते है तथा कभी कभी इन गोलियों को पीसकर पाउडर बना लेते है तथा उस पाउडर को खाने के सामान में मिला देते है । हम लोग विभिन्न शहरो में घूम घूम कर अपना शिकार बनाते है ।


गिरफ्तारी मे शामिल टीमः-


1. उ0नि0 श्री अभय उपाध्याय (चौकी प्रभारी फर्टिलाईजर)

2. उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह

3. हे0का0 श्यामनरायण सिंह

4. का0 रामहरख चौहान

5. म0का0 क्षमा राय

6. म0का0 पिंकी मिश्रा

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies