फुटबाल में खोराबार ने महात्मा गांधी टीम को तीन शून्य से हराया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। अमृत महोत्सव व आजादी के 75 वें वर्षगांठ के सद्भावना में गोरखपुर महात्मा गांधी इंटर कालेज, व नवयुवक क्लब खोराबार के बीच खोराबार स्थित दयानंद इंटर कालेज ग्राउंड में फुटबाल मैच खेला गया। जिसमें नवयुवक क्लब खोराबार के जांबाज खिलाड़ियों ने महात्मागांधी इंटर कालेज के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए, जबकि महात्मागांधी इंटर कालेज के खिलाड़ियों बहुत बहादुरी के साथ डंटकर उनका मुकाबला किया फिर भी टीम 03-शून्य से हार गयी।
इससे पूर्व महात्मा गांधी कॉलेज के वरिष्ठ क्रीड़ा अध्यापक विवेकानंद मिश्रा ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद रेफरी विश्वराज चौहान द्वारा खेल का आरम्भ कराया गया। खेल के शुरुआत से ही नवयुवक क्लब के खिलाड़ियों ने फुटबाल पर अपनी अच्छी पकड़ का प्रदर्शन करते हुए महात्मा गांधी की टीम पर दबाव बनाए रखा और मैच के 20 वें मिनट में निखिल ने पहला गोल कर दिया। मध्यावकाश के दो मिनट पूर्व ही दूसरा गोल भी हो जाने पर महात्मा गांधी के खिलाड़ियों में काफी दबाव बन गया। मध्यावकाश के बाद महात्मा गांधी की टीम का प्रदर्शन कुछ सुधरा और नवयुवक क्लब के तरफ एक गोल होते होते रह गया। मैच समाप्ती से मात्र दो मिनट पूर्व महात्मा गांधी के खिलाफ तीसरा गोल भी हो गया। कुल मिलाकर खेल बहुत ही रोमांचक बना रहा। खेल में बार-बार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही। मगर मैच 3 - शून्य से नवयुवक क्लब खोराबार ने जीत लिया। महात्मा गांधी से कप्तान समर सिंह व नवयुवक क्लब से कप्तान सुधीर कुमार ने एक दूसरे को गले लगाया, और बधाई दी।