गैंगेस्टर एक्ट में जप्तशुदा मकान का सर्वसील ताला तोड़कर मकान में निवास करने वाला गैंगेस्टर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में अपराध व अपराधियो पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्र0नि0 थाना खोराबार की टीम द्वारा आज दिनांक 08/08/2022 को मुखबिर खास की सूचना पर देवरिया बाइपास थाना जनपद गोरखपुर से दो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत मे लिया गया, नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम 1.मोतीचन्द पुत्र स्व0 बुद्धू निषाद तथा दूसरे ने अपना नाम 2. राजेश निषाद पुत्र मोतीचन्द्र निवासीगण सिक्टौर टोला करमहिया थाना खोराबार,गोरखपुर बताया । उपरोक्त व्यक्तियो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 387/22 धारा 188,447,420 भादवि0 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान नि0अधि0 पंजीकृत है जिन्हे अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 11.40 बजे पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 562/18 धारा 3(1) यू0पी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मोतीचन्द्र निषाद पुत्र स्व0 बुद्धू निषाद 2.राजेश निषाद पुत्र मोतीचन्द निषाद 3. जयहिन्द निषाद पुत्र मोतीचन्द निषाद निवासीगण सिक्टौर टोला करमहिया थाना खोराबार जनपद गोरखपुर का मकान श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 18.08.2020 धारा 14(1) यू0पी0 गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत राजस्व विभाग द्वारा पुलिस टीम की इमदाद से जप्त कर सील कर दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहा पाया गया कि उपरोक्त अभियुक्तगण सीलसुदा मकान का ताला तोडकर सपरिवार अवैधानिक तरीके से स्वंय व तथ्य को छुपाते हुए रिलायंस कम्पनी के कर्मचारीगण को किराये पर दिया है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछे जाने पर उनलोगो ने बताया कि कमिश्नर महोदय के आदेशानुसार मेरा मकान अवमुक्त कर दिया गया है जब अवमुक्त आदेश की प्रति मांगा गया तो दूसरी पत्रावली प्रस्तुत किया जो अवमुक्त आदेश नही था।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्म0 का नाम व नियुक्ती स्थान
1. उ0नि0 रिजवान अहमद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. का0 अजीत यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
3. का0 कृष्ण कुमार गुप्ता थाना खोराबार जनपद गोरखपुर