हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में यातायात नियमों का पालन करते हुए सीट बेल्ट एवं हेलमेट का किया जाए प्रयोग..... अपर जिलाधिकारी*
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का किया गया आयोजन
संभल (बहजोई) 29 अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें एआरटीओ अम्ब्रीश कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में कोई भी ब्लैक स्पॉट नहीं है तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र के 11 स्थान चिन्हित है। एआरटीओ द्वारा पूर्व में की गई बैठक के कार्यवृत्त को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा। तथा कार्यवृत्त के बिंदुओं के निर्देशों का कितना पालन हुआ है के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें एआरटीओ द्वारा बताया गया कि संभल, बहजोई मार्ग पर ब्रेकर हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। तथा संबंधित विभागों द्वारा टेबल टॉप ब्रेकर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने टेबल टॉप ब्रेकर की ऊंचाई को मानक के अनुसार बनाने के निर्देश दिए।
इस्लाम नगर चौराहा बहजोई पर स्थित मंदिर को स्थानांतरित करने को लेकर भी विशेष चर्चा की गयी। तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को बैठक कर इस कार्य को निस्तारित कराने के निर्देश दिए। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि इस्लाम नगर चौराहा बहजोई स्थित यातायात बूथ को हटा दिया गया है। तथा उसके स्थान पर एक डिवाइडर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा संभल बाईपास मार्ग के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में कराए गए कार्यों के विषय में जानकारी दी। एआरटीओ द्वारा जनपद संभल में इस वर्ष माह जून 2022 से जुलाई 2022 तक सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के विषय में बताया जिसमें निम्नलिखित कारण प्रमुख रहे। वाहनों को ओवरटेक करना, वाहनों का तीव्र गति से संचालन, दोपहिया वाहनों पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग ना करना आदि कारण रहे।
अपर जिलाधिकारी ने प्रवर्तन के कार्यों को बढ़ाने के निर्देश दिए। तथा उन्होंने कहा कि तीन सवारी दो पहिया वाहनों पर जनपद में ना बैठें। उसको विशेष कर देखा जाए। जनपद में दोपहिया वाहन हेलमेट एवं चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें। तथा उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थान बदल बदल कर चेकिंग का कार्य करें जिससे ट्रैफिक नियमों का पालन शत-प्रतिशत संभव हो सके।
एआरटीओ ने घायलों को आकस्मिक रूप से अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा, आकस्मिक चिकित्सा सेवा, परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई आदि को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर सार्वजनिक स्टैंड नहीं है वहां स्थान चिन्हित किया जाए जिससे सार्वजनिक स्टैंड का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, क्षेत्राधिकारी बहजोई, एआरटीओ अम्ब्रीश कुमार, यातायात प्रभारी अनुज मलिक, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सभी नगर पालिका नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।