हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने की बी.एल.ओ के साथ बैठक*
चन्दौसी। तहसील सभागार कक्ष में तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने तहसील के बी.एल.ओ. के साथ बैठक की। तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अगस्त से वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमे विधानसभा 31 चन्दौसी में कार्य का प्रतिशत अत्यंत कम है जिस पर जिलाधिकारी सम्भल द्वारा अत्यंत नाराजगी व्यक्त की जा रही है। तहसीलदार ने सभी बी.एल.ओ को शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए तथा उक्त कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन नामावली में समलित मतदाताओं से स्वेच्छक रूप आधार नम्बर एकत्रित करने की कार्यवाही एक अगस्त से प्रारंभ की गयी है जिसमे बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किये जा रहे है।