नगर कम्पनी बी के होमगार्ड राम प्रेम गुप्ता का बिदाई आयुक्त कार्यालय पर किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 18 09 2022 को नगर कम्पनी बी के होमगार्ड साथी राम प्रेम गुप्ता का बिदाई समारोह आयुक्त कार्यालय पर कम्पनी के सहयोग से किया गया जिसमे उपहार स्वरूप रामायण छाता अंग वस्त्र मिष्ठान व यथासंभव धनराशि भेंट किया गया। इस अवसर पर कंपनी कमांडर दीनानाथ सैनी वरिष्ठ कंपनी कमांडर राम जी यादव सहायक कंपनी कमांडर गिरधारीलाल प्लाटून कमांडर जय प्रकाश खुशी लाल प्रेम मिश्रा दान बहादुर राम दरश व महेंद्र नाथ चतुर्वेदी जिला मीङिया प्रभारी/कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे।