दानपात्र चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में श्री रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 पप्पू कुमार चौकी असुरन मय हमराह के थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 396/2022 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राधेश्याम यादव पुत्र बृज किशोर यादव निवासी धर्मपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. धीरज विश्वकर्मा पुत्र विश्वकर्मा निवासी शक्तिनगर कालोनी आरोग्य मन्दिर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रिमांड हेतु भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 13/14.08.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरो ने मंदिर में रखा दान पात्र एवं बैग जिसमें धार्मिक पुस्तके रखी थी, चुरा लिया गया जिसके सम्बन्ध में माँ दुर्गा भवानी मंदिर के पुजारी द्वारा थाना शाहपुर पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में उक्त चोर दिखायी दे रहा थे जिसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करायी गयी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1.उ0नि0 पप्पू कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2.का0 चन्दन सिंह चौहान थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3. का0 जितेन्द्र कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
4. का0 अरविन्द यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।