जिला अस्पताल गोरखपुर मे चिकित्सालय स्टाफ से मारपीट, अभद्रता व तोड - फोड करने के आरोप में 04 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में नि0 विज्ञानकर सिंह चौकी प्रभारी नगर निगम को मय हमराही पुलिस बल के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 275/22 धारा 147/323/504/506/427/186/323/353 भा0द0सं0 व 2/3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधि0 1984 से संबंधित 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.10.22 की रात्रि मे जिला चिकित्सालय गोरखपुर के आपात्तकालीन सेवा मे मरीज मीरा गुप्ता को उनके पुत्र दीपक गुप्ता द्वारा उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर मरीज की स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया गया परन्तु मरीज के परिजन रेफर न लेकर अपनी मर्जी से कान्सेन्ट लिखकर भर्ती कराया जिसका इलाज शुरु हुआ परन्तु चिकित्सक द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुनः बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर करते हुए 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी परन्तु परिजन नही ले गये तथा मरीज की मृत्यु हो गयी । जब चिकित्सक ने मरीज को मृत घोषित किया तो उनके परिजन व उनके साथ आये अन्य व्यक्तियो द्वारा उग्र होकर चिकित्सक स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार , गाली गलौज , सरकारी कार्य मे बाधा , जान- माल की धमकी , मार –पीट करते हुए सरकारी संपति का तोड- फोड करते हुए नुकसान किया गया जिससे चिकित्सक स्टाफ मे भय व असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया ।
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1. प्र0नि0 अजय कुमार मौर्य थाना कोतवाली, गोरखपुर
2. निरीक्षक विज्ञानकर सिंह चौकी प्रभारी नगर निगम थाना कोतवाली गोरखपुर
3. का0 उमाशंकर गिरि थाना कोतवाली गोरखपुर
4. का0 अभिषेक भाष्कर थाना कोतवाली गोरखपुर