चोरी की मोटरसाइकिल व लूट के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जाने रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 बबलू कुमार चौकी प्रभारी आजाद चौक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर मय टीम द्वारा आज दिनांक 29.10.2022 को वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर होकर आजाद चौक पर मौजूद था कि मुखबिर की सूचना पर हनुमान मन्दिर रामपुर मोड़ से अभियुक्त सिकन्दर निषाद पुत्र गनपत निषाद निवासी एकला बाजार नौसढ़ थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद मोबाइल वीवो Y 73 जिसका IMEI NO 863663058102493 व 863663058102485 लूट का तथा एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP53BA2744 होण्डा साईन रंग लाल जिसका चेचिस नं0 ME4JC36CCC8442365 इंजन नं0 JC36E2690022 है बरामद हुआ । गिरफ्तार व्यक्ति का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 41/411/403 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर का अपराध है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जा रहा है!
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 बबलू कुमार चौकी प्रभारी आजाद चौक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. का0 विनीत सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
4. का0 का0 सुरेन्द्र वर्मा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
5. का0 मुन्ना यादव थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर