बालश्रम ,बालभिक्षावृत्ति रोकने के अभियान क्रम में गोरखपुर शहर एवं हाइवे पर स्थित ढाबा, बस स्टैंड, होटल, ऑटो पार्ट्स/एजेन्सी को चेक किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 18.10.2022 को बालश्रम ,बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान बचपन बचाओ आंदोलन व भिक्षावृत्ति के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व क्षेत्राधिकारी अपराध महोदय गोरखपुर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक AHT गोरखपुर पुलिस, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के सहयोग से थाना क्षेत्र शाहपुर, गुलरिहा, पिपराईच में संयुक्त रूप से बस स्टैंड, होटल, ढाबा, बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम बचपन बचाओ आंदोलन अभियान के दौरान दुकानें चेक की गई जहां पर अलग- अलग ऑटो पार्ट्स ,ढाबा आदि दुकानों पर 05 किशोर बाल श्रम करते पाए गए इनके सेवायोजक के विरुद्ध श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है, चेकिंग के दौरान सभी दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक भी किया गया ।