अपराधियो की कमर तोड़ने के लिए सीओ प्रशिक्षु जितेंद्र कुमार शर्मा व पिपराईच थाना अध्यक्ष ने की पहल
पिपराईच थाना क्षेत्र के दुकानदारों स्वर्ण कारोबारियों के साथ बैठक कर दिए अपराध से बचने के मंत्र
दुकान के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाए किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल करे पुलिस से संपर्क-- सूरज सिंह (थाना अध्यक्ष पिपराईच)
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पिपराईच गोरखपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पिपराइच सूरज सिंह ने जनपद में हो रही लूट चोरी स्नैचिंग आदि घटनाओं पर रोकथाम के लिए पिपराईच थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व स्वर्ण व्यापारी व दुकानदारों के साथ पिपराईच थाने पर बैठ कर चर्चा की गई, कैसे अपराध को नियंत्रण किया जाए छोटी छोटी सावधानी की वजह से बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।
बैठक के दौरान सीओ प्रशिक्षु जितेंद्र कुमार शर्मा व पिपराईच थाना अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि सभी दुकानदार भाई अपने दुकान के सामने उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे को लगाएं जो भी व्यक्ति आकारण दुकान के आस पास वाहनों में या बिना वाहन के खड़ा दिखाई दे इस संबंध में उससे टोका टाकी करें और पुलिस को सूचना दें ।
अपने आवास से दुकान तक आने जाने में विशेष सावधानी सुरक्षा एवं सतर्कता बरती जाए। अगर दुकान से घर तक जाने में मेरी जरूरत है तो मुझसे फोन कर के बता दे तो मैं आप को दुकान से घर तक एक या दो सिपाही भेज दूँगा, लाइसेंसी असलहा हो तो उसे अवश्य साथ लेकर चले कीमती वस्तु जैसे सोना चांदी सुरक्षित स्थान जैसे पाकेट आदि में अपने शरीर के कपड़ों में ही रखे। बड़े झोले या थैले का इस्तेमाल ना करें अपने मोबाइल नंबर को दुकान के सामने प्रदर्शित ना किया जाए । जिससे कि अपराधी मोबाइल नंबर का दुरुपयोग ना कर सके ज्यादा कीमती वस्तु या नगद रुपए लेकर आने जाने की आवश्यकता हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी पिकेट पॉइंट पर मौजूद पुलिस के पास जाकर उसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनुरोध करें अपने दुकान या घर के नौकर का मोबाइल नंबर आईडी कार्ड फोटो वाहन का नंबर अवश्य अपने पास रखें ।इन तमाम बातों का पालन किया जाएगा तो अवश्य ही अपराध के ग्राफ में कमी आएगी और पुलिस को इससे मदद मिलेगी। आप एक सुरक्षित वातावरण अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार संभ्रांत नागरिक अपने बीट सिपाही का नंबर जरूर रखें और उनके संपर्क में रहें छोटी बड़ी समस्या आने पर उन्हें सूचना दें अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो तत्काल के संबंध में थाना प्रभारी को भी सूचना दे सकते हैं।
इस अवसर पर एस आई अनूप तिवारी,जय प्रकाश, अलोक सिंह, दिनेश साहनी स्वर्ण व्यापारी अध्यक्ष जयराम वर्मा,दुकानदार, छोटे लाल वर्मा, नन्हे वर्मा, बब्लू वर्मा, सौरभ वर्मा, महेन्द्र वर्मा,मुरेन चंद वर्मा, मिथलेश वर्मा, शिवमंगल वर्मा, अरुण वर्मा,बेला काटा,पतरा बाजार, बैलो,जंगल धुसण आदि जगहों के व्यापारीगण मौजूद रहे।