हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में लगने वाले गंगा मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण*
गंगा मेला स्थल पर स्थित मेला कैंप कार्यालय पर समस्त अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने की समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मेला स्थल की साफ-सफाई एवं घाटों की सुरक्षा व्यवस्था रहे चाक-चौबंद..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 30 अक्टूबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ग्राम सिसौना डांडा में दिनांक 2 नवंबर से आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर लेकर मेला स्थल का जायजा लिया एवं वहां की तैयारियों को देखते हुए संबंधितअधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने घाट की व्यवस्था एवं जल का बहाव देखते हुए घाटों का मजबूत अस्थाई निर्माण कराने के निर्देश दिए। तथा उन्होंने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि घाटों पर गोताखोरों की तैनाती भी प्रत्येक दशा में रहे।
ग्राम सिसौना डांडा में लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर अस्थाई मेला कैंप कार्यालय पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने विगत बैठक के कार्यवृत्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि रजपुरा, गवां मार्ग बहुत ही खराब स्थिति में है उसको समय रहते हुए गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहे एवं घाटों की सुरक्षा के लिए अस्थाई घाट चौकी बनाई जाए तथा एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात कराने के निर्देश दिए। एवं वॉच टावर, गोताखोर तथा लाइफ जैकेट को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि तैनात गोताखोरों की सूची संबंधित ठेकेदार से प्राप्त कर लें
जिलाधिकारी ने घाटों की मजबूत सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों पर बल्लियों की मजबूत बैरिकेडिंग की जाए एवं बल्लियों को क्रॉस रोल में लगाकर उस पर मछुआरे वाले जाल को भी बैरिकेडिंग पर लगवाना सुनिश्चित करें। ताकि कोई भी व्यक्ति गहरे जल में ना जा सके।
मेला स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई कराने हेतु एक नोडल अधिकारी को नामित किया जाए। जिससे बृहद स्तर पर साफ सफाई की जा सके और उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों में से ही सुपरवाइजर को भी नामित किया जाए। जिससे अच्छा कार्य संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला स्तर पर शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हो एवं शौचालय को 10-10 शौचालयों के शैड में तैयार किया जाए। और उन्होंने कहा कि मेला स्थल को सेक्टर के रूप में बांटा जाए। जिससे आने जाने में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना रहे।
चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चिकित्सा कैंप की उचित व्यवस्था हो एवं कैंप पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हो
जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह एवं विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टालों की सूची 31 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर गैस एजेंसी के माध्यम से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि गैस की मेला स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी इसके लिए एजेंसी का एक कैंप भी लगाया जाएगा। और जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि मेला स्थल पर लगने वाले स्टालों में केवल कमर्शियल गैस सिलेंडरों का ही इस्तेमाल किया जाए।
विद्युत कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे। खम्भों पर स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा एक्स ई एन विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वह मेला स्थल पर भ्रमण शील रहें। एवं समन्वय स्थापित करते हुए प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने में सहयोग करें।