अवैध अपमिश्रित देशी शराब व यूरिया के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपू पासवान पुत्र स्व0 सोबिन्द पासवान निवासी शिवपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब व 400 ग्राम यूरिया बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 826/2022 धारा 60 Ex Act व 272 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्त दीपू पासवान पुत्र स्व0 सोबिन्द पासवान निवासी शिवपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर पूछने पर बता रहा है कि साहब मै बहुत गरीब आदमी हूँ अपने जिविकोपार्जन के लिये कच्ची शराब को शहर में ले जाकर राहगीरो को बेचता हूँ । आज भी मैं शहर में कच्ची शराब बेचने के लिए ले जाने वाला था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्त से यूरिया के विषय में पूछा गया तो बता रहा है कि यह मैं कच्ची शराब में मिलाकर बेचता हूँ जिससे शराब की तीब्रता बढ़ जाती है । पीने वाले इस अपमिश्रित शराब को बड़े चाव से पीते है । इसीलिए मैने थोड़ा यूरिया इस पिपिया में भी मिलाया है
गिरफ्तारी की टीम -
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अंजनी कुमार यादव चौकी प्रभारी ई0कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. कां0 वैभव कुमार श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 राकेश सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. कां0 अकित कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर