हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
हसीना बेगम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त इलाज*
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क उपचार दिए जाने की सेवा का किया शुभारंभ।
जिलाधिकारी ने कुरुक्षेत्र मैदान में रावण दहन स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सम्भल (बहजोई) 5 अक्टूबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने हसीना बेगम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से उपचार दिए जाने की सेवा का फीता काटकर शुभारंभ किया।आयुष्मान कार्ड धारकों की सभी प्रकार की बीमारियों का अब निशुल्क इलाज किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हॉस्पिटल में एक आयुष्मान मित्र की भी तैनाती की जाए। आयुष्मान हेल्पडेस्क बनाया जाए जिससे आने वाले आयुष्मान कार्ड धारकों को पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सके। जिससे लाभार्थियों को योजना का संपूर्ण लाभ प्राप्त हो एवं उचित इलाज संभव हो सके।
इसके उपरांत चंदौसी रोड संभल स्थित प्राचीन कुरुक्षेत्र मैदान में दशहरा मेला के आयोजन की तैयारियों को लेकर मेला परिसर स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजित मेले स्थल की साफ सफाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। और उन्होंने मेला स्थल पर लगाई जाने वाली दुकानों का भी निरीक्षण किया एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दुकान दार से कोई भी धनराशि या शुल्क नहीं लिया जाए। और उन्होंने सड़क पर रहडी एवं दुकान लगाने दुकानदारों से कहा कि रोड किनारे दुकान लगाने को लेकर सावधानी बरतें और उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर अग्निशमन की गाड़ी प्रत्येक दशा में तैनात रहे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विजयदशमी (दशहरा )मेले के दृष्टिगत जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की तैनाती प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रहे एवं एंबुलेंस सेवा, दवाई की उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संभल रामपाल यादव, डॉ मनोज, डॉक्टर हरविंदर एवं मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
----------------------------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।