ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
छठ महापर्व विकासनगर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर गोरखनाथ थाना रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सूर्य देव जी की उपासना एवं लोक आस्था के पर्व छठ पूजा यह उत्तर भारत मे मनाये जाने वाले सबसे बड़े पर्व मे से एक है छठ इस मे सभी माताएँ अपने पुत्र के लिए यह ब्रत रहती है। इस पूजा मे लोग ढलते सूर्य भगवान को अग्र देती है, और अगले दिन उगते भगवान सूर्य को अग्र दे कर अपने ब्रत को पूरा करती है आज हमारे वार्ड नं 60 विकास नगर (विस्तार) बरगदवा की पार्षद पर्मिला ओझा के देख रेख मे विभिन पार्को को पूरी तरह से सजाया गया है। पार्को मे सभी माताएँ अपने पूरे परिवार के साथ इस पूजा को सम्मिलित हो रही है।छठी मईया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सुख - समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है।