ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद चोरी की बैट्री बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 11.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना खोराबार की टीम द्वारा एक संदीग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना अलाउद्दीन उर्फ आयुष पुत्र कुर्वान अली उर्फ नागा निवासी नई बाजार भिसवा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर बताया । जिसके कब्जे से बोरी के अन्दर 02 अदद ट्रैक्टर की बैट्री बरामद हुआ, जो मु0अ0सं0-709/22 धारा 379 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की चोरी से संबंधित बैट्री तस्दीक हुई जिसका कागजात अभियुक्त द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका तथा बताया गया कि दिनांक 08.11.2022 को उसके द्वारा यह दोनों बैट्री ग्राम रामपुर उर्फ रामगढ़ से ट्रैक्टर में से चुरायी गयी थी जिसे बेचने के लिये जा रहा था । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया!
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. उ0नि0 गजेन्द्र बहादूर सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. कां0 अजय कुमार सिंह खोराबार जनपद गोरखपुर
3. कां0 राघवेन्द्र कुमार दुबे थाना खोराबार जनपद गोरखपुर