मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में 05 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान तहत प्र0नि0 खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । दिनांक 09.11.2022 को थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर अहिरवाती टोला में निमंत्रण न मिलने पर खाना खाने चले जाने पर हुये विवाद को लेकर कल दिनांक 11.12.2022 को मार-पीट की गयी जिसमें दोनों पक्षों के तरफ के लोगों को गंभीर चोटे आयी । दोनों पक्षों द्वारा थाना स्थानीय पर एक दुसरे के विरुद्ध मु0अ0सं0 710/22/22 धारा 147,148,323,504,506,307 भादवि0 व मु0अ0सं0 711/22 धारा 147,148,323,504,506,307 भादवि पंजीकृत कराया गया । उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु खोराबार टीम द्वारा आज दिनांक 12.11.2022 को 05 नफर वांछित अभियुक्तगण (1) सुनील चौधरी पुत्र रामजीतन (2) रामजीतन चौधरी पुत्र सत्तन (3) राजबहादुर निषाद पुत्र रामकैलाश (4) दुर्गेश पुत्र महेश (5) कन्हैया निषाद पुत्र गिरजा निवासीगण रामपुर टोला अहिरवाती थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं!
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम
I. उ0नि0 सुशील कुमार चौकी प्रभारी रामनगर कड़जहाँ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
II. का0 सुरेन्द्र यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
III. का0 कोमल कुमार यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
IV. कां0 दिनेश कुमार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
V. कां0 मनीष सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर