मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल व रुपये की लूट करने वाला अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक हरपुरबुदहट के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 प्रवीन कुमार कश्यप, उ0नि0 सुरेश चन्द्र राना मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना हरपुरबुदहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/22 अन्तर्गत धारा 394 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त अमरजीत उर्फ डबलू पासवान पुत्र संदेश पासवान निवासी ग्राम कुरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने के साथ घटना में लूटे गये एक अदद मोबाईल कार्बन नीला कीपैड, एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्पलेंडर प्लस ब्लैक कलर व 950 रू0 की बरामदगी की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 12.11.2022 की शाम को अभियुक्त अमरजीत द्वारा वादी मुकदमा से लिफ्ट मांगकर मोटरसाईकिल पर बैठने तथा आगे जाकर वादी को धक्का देकर गिरा देना, हेल्मेट से मारकर घायल कर देना तथा मोटरसाईकिल हीरो स्पलेंडर प्लस ब्लैक कलर, मोबाईल कार्बन नीला कीपैड व 1500 रु0 छीन लेने के संबंध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 242/22 अन्तर्गत धारा 394 IPC से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त अमरजीत उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी टीम के सदस्यगण-
1- उ0नि0 प्रवीन कुमार कश्यप थाना हरपुर जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 सुरेश चन्द्र राना थाना हरपुर जनपद गोरखपुर
3- का0 मोहित कुमार उपाध्याय थाना हरपुर जनपद गोरखपुरक्ष
4- का0 सुधाकर यादव थाना हरपुर जनपद गोरखपुर
5- का0 अभिषेक यादव थाना हरपुर जनपद गोरखपुर
6- का0 अनिल सिंह यादव थाना हरपुर जनपद गोरखपुर