फर्जी बैंक खोलकर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा एवं थाना प्रभारी के निर्देशन में उ0नि0 अलोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे मु0अ0स0 455/16 धारा 419,420,406,467,468,471 IPC से संबंधित अभियुक्त 1. वाजिद अली पुत्र जकाउल्लाह निवासी गेहुअन्वा थाना पनियरा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण पुर्वाचल जन सेवा किसान संस्थान फर्जी बैंक खोल कर धोखा धडी कर पैसे हडप कर लेना -
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम –
1.SI अनूप तिवारी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
2.SI अनीस शर्मा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3. हे0का0रविन्द्र सिंह थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4.का0 भानू सिंह थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर