"सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा " अभियान के तहत कार्मल गर्ल्स इण्टर कालेज मे छात्राओं को किया गया जागरूक
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 10.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के मार्गदर्शन में कार्मल गर्ल्स इण्टर कालेज मे "सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा " के तहत छात्राओं को यातायात क्षेत्राधिकारी एवं यातायात निरीक्षक के द्वारा जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मैपल एप (mappls app) के बारे मे छात्राओ को बताया गया कि किस प्रकार मैपल एप (mappls app) को अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाना है। छात्राओ का ट्रैफिक नियम के बारे मे व ट्रैफिक नियम का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही ट्रैफिक हेल्प लाइन न०8081208567 के बारे मे भी बताया गया।
कार्यक्रम मे सडक ट्रैफिक एक्सपर्ट श्री सुमित मिश्रा जी द्वारा ट्रैफिक नियम एव सडक सुरक्षा के बारे मे विस्तरित रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओ को यातायात नियम को पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।